नई दिल्ली| महान क्रिकेटर इयान चैपल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चैपल ने कहा है कि विराट कोहली के स्वदेश वापस लौट जाने से भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप काफी कमजोर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों का चयन इस सीरीज का नतीजा तय करने वाला है।
दोनों ही टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर होगा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव के चलते भारत वापस लौट जाएंगे। कोहली की अनुपस्थिती में अजिंक्य रहाणे बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
भाजपा सभासद ने अपने ही पार्टी के सांसद पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा, ‘यह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में काफी बड़ी कमी ला देगा और साथ ही यह उनके प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक के लिए खुद के कौशल को दिखाने का मौका प्रदान करेगा। अभी तक रोमांचक भिड़ंत का आकार ले रहे मुकाबले में अब एक और मोड़ आ गया है और वह है अहम चयन फैसले। नतीजे का स्तर नीचे भी आ सकता है जो निर्भर करेगा कि कौन सबसे निर्भिक चयनकर्ता है।’
इयान चैपल ने जो बर्न्स की जगह युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की का समर्थन किया और कहा कि चयन हमेशा मौजूदा फॉर्म के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘डेविड वॉर्नर के साथ सलामी जोड़ीदार के लिए मैं जो बर्न्स और उभरते हुए स्टार बल्लेबाज विल पुकोवस्की के बीच में से ऑस्ट्रेलियाई कोच की पसंद को लेकर परेशान था।