Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इयान वाटमोर : अगर सुरक्षित हुआ तो इंग्लैंड जरूर करें पाकिस्तान का दौरा

england vs pakistan

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

लंदन| इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए चेयरमैन का पद मंगलवार (1 सितंबर) को संभालने वाले इयान वाटमोर ने कहा कि अगर सुरक्षित हुआ तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम को निश्चित तौर पर पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए। इंग्लैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों से 2005-06 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इस बीच 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर भी आतंकी हमला हुआ।

दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर बड़ा हादसा : चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

जो रूट और उनकी टीम को 2022 में तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है। ‘द बीबीसी’ ने वाटमोर के हवाले से कहा, ”क्रिकेट को वापस पटरी पर लाना हमारे और खेल के लिए शानदार है।”

यूएई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार, 384 की मौत

उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान ने क्रिकेट की मेजबानी शुरू कर दी है और अगर सुरक्षित हुआ तो हमें निश्चित तौर पर वहां का दौरा करना चाहिए।”

ईसीबी चेयरमैन के रूप में कोलिन ग्रेव्स की जगह लेने वाले वाटमोर का कार्यकाल मंगलवार को शुरू हुआ। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस का बोर्ड में स्वागत किया लेकिन उन्हें मतदान का अधिकार नहीं होगा।

Exit mobile version