Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IAS नवनीत सहगल आज होंगे रिटायर, तीनों सरकारों में रहे है सबसे भरोसेमंद अफसर

Navneet Sehgal

Navneet Sehgal IAS

लखनऊ। बसपा, सपा और भाजपा सरकार में अहम भूमिका में रहे आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) करीब 35 वर्ष लंबी प्रशासनिक सेवा पूरी कर सोमवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। पिछले 11 माह से वह अपेक्षाकृत कम महत्व के अपर मुख्य सचिव, खेल के पद पर तैनात थे। यूपीडा के एसीईओ व 2010 बैच के आईएएस शिरीश चंद्र वर्मा भी सोमवार को रिटायर होंगे।

1988 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे। तब पंचम तल पर वे सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में से एक माने जाते थे।

हालांकि, वर्ष 2012 में सपा सरकार बनने पर उन्हें हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया गया। लेकिन, कुछ समय बाद ही उन्हें दोबारा तैनाती दे दी गई। दो वर्ष ही पूरे हुए थे वह 2014 में मुख्य धारा में लौटे और प्रमुख सचिव सूचना बना दिए गए।

‘मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा था?’, ज्ञानवापी मस्जिद पर बोले सीएम योगी

तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से वह एक रहे। उनके पास सूचना विभाग के अलावा यूपीडा की भी जिम्मेदारी रही। यूपीडा के सीईओ रहते उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण की जिम्मेदारी संभाली।

योगी-1 सरकार में भी उन्हें सूचना जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी मिली, लेकिन योगी सरकार-2 के गठन के कुछ समय बाद ही उनके समीकरण बिगड़ने लगे। उन्हें 31 अगस्त 2022 को खेल विभाग में भेज दिया गया। हालांकि, उन्होंने खेल विभाग में भी कई महत्वपूर्ण काम किए।

Exit mobile version