Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मम्मी बनी IAS टीना डाबी, घर में गूंजी बेटे की किलकारियां

Tina Dabi

Tina Dabi

जयपुर। 2015 बैच की बहुचर्चित आईएएस अफसर टीना डाबी (Tina Dabi) मां बन गईं हैं। उन्होंने जयपुर में बेटे को जन्म दिया है। शुक्रवार को आईएएस दंपती ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।

आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) साल 2015 बैच की आईएएस अफसर हैं। पिछले साल जुलाई में टीना डाबी को जैसलमेर की कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह राजस्थान सरकार के वित्त मंत्रालय में सुंयक्त सचिव के रूप में पदस्थ थीं। 2015 में डाबी यूपीएससी टॉप करने पहली दलित बनी थीं। टीना डाबी की सोशल मीडिया में भी अच्छी फैन फॉलोइंग है। अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, टीना डाबी अपने बैच की टॉपर रही थीं।

लड़के की जगह लड़की हो तो भी चलेगा

बीते दिनों जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदुओं के अतिक्रमण हटाने और उसके बाद टीना डाबी (Tina Dabi) द्वारा उन्हें आशियाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी। इसके बाद टीना (Tina Dabi) जब विस्थापितों से मिलने गईं थीं तो वहां मौजूद एक वृद्ध महिला ने खुश होकर उन्हें पुत्र होने का आशीर्वाद दिया था। जिस पर मुस्कराते हुए टीना डाबी ने जवाब दिया था कि लड़के की जगह लड़की होगी तो भी चलेगा।

टीना डाबी (Tina Dabi) के पति प्रदीव गवांडे

टीना डाबी (Tina Dabi) के पति प्रदीव गवांडे भी आईएएस हैं और महाराष्ट्र के लातूर जिले से हैं। प्रदीप गवांडे ने अपनी तैयारी दिल्ली में की थी। प्रदीप 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं और उनकी ऑल इंडिया रैंक 478 थी।

बारामूला एंकाउंटर में 2 आतंकियों का ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

प्रदीप गवांडे का नौ दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। प्रदीप गवांडे ने औरंगाबाद से मेडिकल की पढ़ाई की, फिर कई अस्पतालों में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं भी दीं हैं। आईएएस टीना डाबी ने कहा था कि प्रदीप भी मराठी फैमिली से हैं और मेरी मां भी मराठी फैमिली से हैं।

Exit mobile version