Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IAS पूजा सिंघल का CA गिरफ्तार, ED ने बरामद किए 19 करोड़ से अधिक रुपए

CA Suman Kumar

CA Suman Kumar

रांची। झारखंड के रांची में IAS पूजा सिंघल (IAS Puja Singhal) के CA सुमन कुमार (CA Suman Kumar) को ED ने पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने कल सीए के परिसर से 19.31 करोड़ रुपये बरामद किए थे। ईडी ने पूजा सिंघल से भी पूछताछ की है। सूत्रों का कहना है कि ईडी आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े परिसरों से जब्त दस्तावेजों की जांच कर रहा है। ईडी सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन लाइसेंसों के आवंटन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, आईएएस पूजा सिंघल के परिसर से बरामद झाररखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन लाइसेंसों के आवंटन से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित तौर पर खुद को दिए गए खनन लाइसेंस पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए नोटिस जारी किया था। आईएएस पूजा सिंघल झारखंड सरकार में खनन सचिव हैं, जिनके ठिकानों पर कल ईडी ने छापा मारा था। एजेंसी ने सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां से 19.31 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे।

सीए सुमन कुमार सिंह (CA Suman Kumar) का कराया गया मेडिकल जांच

ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह (CA Suman Kumar) का आज शाम सदर अस्पताल में मेडिकल कराया है। मेडिकल जांच की रिपोर्ट आने के बाद सुमन कुमार सिंह को जेल भेजा जाएगा। सदर अस्पताल में ईडी के अधिकारी और सिविल सर्जन की मौजूदगी में मेडिकल जांच की गई है।

ED की बड़ी कार्रवाई, IAS के 20 ठिकानों पर की छापेमारी

आपको बता दें कि झारखंड में चल रही ईडी की छापेमारी में यह पहली गिरफ्तारी है। रांची में कल जिस आरोपी के पास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये जब्त किए गए थे, उसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमन कुमार सिंह (CA Suman Kumar) है। केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने उसे गिरफ्तार किया है।

बता दें कि झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड में आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां से करोड़ों की नकदी जब्त की गई थी। झारखंड कैडर की IAS अधिकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां से हुई इस कार्रवाई के दौरान महत्वपूर्ण सबूत और दस्तावेज बरामद किए गए, जिनकी जांच की जा रही है। छापेमारी के दौरान मिले कैश को ED 7 बक्सों में भरकर ले गई थी।

Xiaomi India पर ED की छापेमारी, जब्त की 5,551 करोड़ रुपये की संपत्ति

Exit mobile version