मुंबई। विवादित प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) को आज पुणे स्थित सेशन कोर्ट ने किसान धमकी मामले में 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद मनोरमा खेडकर ने जमानत के लिए अर्जी दी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद पुलिस की टीम ने मनोरमा खेडकर को पुणे के येरवडा जेल में भेज दिया।
मनोरमा खेडेकर (Manorama Khedkar) , उनके पति दिलीप खेडकर सहित सात लोगों पर पौड पुलिस स्टेशन में अहमद नगर के मुलसी में किसानों को धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इसी मामले में पुलिस ने मनोरमा खेडकर को रायगढ़ जिले के महाड में स्थित पार्वती होटल से गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश किया था।
पुणे सेशन कोर्ट ने मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) को पहली बार तीन दिन और दूसरी बार तीन दिन की पुलिस हिरासत दी थी। आज पुलिस ने मनोरमा खेडकर को कोर्ट में पेश किया और तीन दिन की पुलिस हिरासत की मांग की लेकिन कोर्ट ने उन्हें 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
‘दुश्मनों ने जो चाहा नहीं हुआ…’, गिरफ्तारी की खबर पर राहत फतेह अली खान ने शेयर की पोस्ट
इसके बाद मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) के वकीलों ने जमानत के लिए अर्जी दी और उन्हें जल्द से जल्द जमानत दिलाने की मांग की लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी । इसके बाद पुलिस ने मनोरमा खेडकर को येरवडा जेल में भेज दिया है। इस मामले में मनोरमा खेडेकर के पति दिलीप खेडेकर को अग्रिम जमानत मिल चुकी है।