NEET UG Paper Leak मामले में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार, झारखंड , हरियाणा और राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र से भी इस मामले के तार जुड़ गए हैं। एटीएस ने मामले में दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली से NTA की साख पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। नीट यूजी परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने करवाया था। पेपर लीक होने के बाद NTA पर भी सवालिया निशान लग रहा है।
इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। जिसके बाद उनकी जगह रिटायर्ड आईएएस प्रदीप सिंह खरोला (Pradeep Singh Kharola ) को एनटीए प्रमुख बनाया गया है जो अब एजेंसी की जिम्मेदारी संभालेंगे। दरअसल परीक्षाओं में अनियमितता और नीट यूजी कंट्रोवर्सी के चलते एनटीए की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे। जिसके बाद केंद्र सरकार ने एजेंसी के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को हटाने का फैसला किया और आईएएस प्रदीप सिंह खरोला (Pradeep Singh Kharola ) को एनटीए की जिम्मेदारी सौंप दी।
प्रदीप सिंह खरोला (Pradeep Singh Kharola ) की पढ़ाई
प्रदीप सिंह खरोला (Pradeep Singh Kharola ) 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के अफसर हैं।
1982 में उन्होंने इंदौर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
1984 में IIT दिल्ली से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
फिलीपींस के मनीला स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से डेवलपमेंट मैनेजमेंट में मास्टर्स किया है।
कई प्रमुख पदों पर रहे प्रदीप सिंह खरोला (Pradeep Singh Kharola )
IAS प्रदीप सिंह खरोला (Pradeep Singh Kharola ) 2022 से भारत व्यापार संवर्धन संगठन यानी इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हैं। इससे पहले वह साल 2012-13 में कर्नाटक के CM के प्रमुख सचिव रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (KUIDFC) का नेतृत्व भी किया है। अब उन्हें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह एनटीए के नए डायरेक्टर की नियुक्ति तक इसकी जिम्मेदारी कमान संभालेंगे।
IAS प्रदीप सिंह खरोला (Pradeep Singh Kharola ) एयर इंडिया के निजीकरण से पहले उसके अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इसके साथ ही वह बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (बीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक भी रहे चुके हैं। साथ ही नेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म कमीशन के जॉइंट सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।
कई सम्मान से नवाजे गए
IAS प्रदीप सिंह (Pradeep Singh Kharola ) को कई सम्मान से नवाजा जा चुका है। साल 2012 में उन्हें ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं 2013 में प्रधानमंत्री उत्कृष्ट लोक प्रशासन पुरस्कार से नवाजा गया था।
IAS प्रदीप सिंह (Pradeep Singh Kharola ) ने अपने अब तक किया करियर में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम किया है। उन्होंने औद्योगिक विकास, पर्यटन प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन प्रणाली, शासन सुधार, कर प्रशासन से कई क्षेत्रों में काम किया है। IAS प्रदीप के शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।