देहरादून। उत्तराखंड शासन आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस जांच का सामना कर रहे आईएएस अधिकारी एवं अपर सचिव राम बिलास यादव (IAS Ram Vilas Yadav) को निलंबित कर दिया है। रामविलास यादव 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
उत्तराखंड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग की ओर आदेश जारी कर अपर सचिव रामविलास यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की सतर्कता अधिष्ठान द्वारा की जा रहा विवेचना में अपेक्षित सहयोग नहीं करने और इस प्रकार अखिल भारतीय सेवाएं (आचरण) नियमावली, 1968 के संगत प्राविधानों का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित है।
उद्धव ठाकरे ने खाली किया सीएम आवास, परिवार सहित मातोश्री के लिए हुए रवाना
आदेश में कहा गया है कि उक्त आरोप गम्भीर हैं। इसके साथ ही भत्तों का भुगतान उसी दशा में किया जायेगा जब डॉ. राम विलास यादव इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि निलंबन काल में वे किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार वृत्ति अथवा व्यवसाय में नहीं लगे हैं।