Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IB का दावा: आतंकियों के निशाने पर UP-बिहार के मजदूर, ट्रेन को उड़ाने की थी तैयारी  

Police Recruitment

लखनऊ. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट करना चाहती है। उसके निशाने पर उत्तर प्रदेश और बिहार के गरीब मजदूर हैं। इसका खुलासा IB ने ISI द्वारा पंजाब में एक स्लीपर सेल को भेजे गए मैसेज को डिकोड करने के बाद किया गया है। यह मैसेज बीते शुक्रवार को भेजा गया था।

IB ने मैसेज डिकोड करने के बाद UP ATS और अन्य खुफिया एजेंसियों से इनपुट साझा किया है। IB का दावा है कि ISI के हैंडलर ने पंजाब में अपने साथी को यूपी होकर बिहार से चलने वाली ट्रेनों में टाइमर बम फिट करने का निर्देश दिया है।

इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यूपी बिहार सहित इस रूट के सभी रेलवे स्टेशन प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल, जिला प्रशासन, लोकल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की यूनिटों को अलर्ट किया गया है। आतंकियों की पूरी प्लानिंग को समझाने ATS की एक टीम बिहार के लिए निकल चुकी है। यह टीम बिहार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ आतंकियों की प्लानिंग और रूट मैप शेयर करेगी।

11 जुलाई को लखनऊ में पकड़े गए थे 2 आतंकी

बता दें कि लखनऊ में रविवार 11 जुलाई को अलकायदा की विंग अंसार अलकायदा हिंद (AGH) के आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और कुकर बम बरामद हुए थे। दोनों 14 दिन की रिमांड पर हैं।

पुलिस की हर गतिविधि पर आतंकियों की नजर

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां की गतिविधियों पर आतंकी संगठन की नजर है, वो हर एक्टिविटी को ट्रेस कर रहे हैं। पुलिस अपने किसी भी ऑपरेशन की जानकारी आपस में फोन पर साझा नहीं कर रही है। आशंका है कि इनके फिदायीन किसी भी समय सुरक्षा बलों पर भी हमलावर हो सकते हैं।

 

Exit mobile version