नई दिल्ली| बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आईसीएआई CA की परीक्षा कल से, तीन दिन पहले बदले गए परीक्षा केंद्र
आपको बता दें कि ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम 5, 12 व 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा। क्लर्क मुख्य परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट 31 दिसंबर में जारी किया जाएगा। प्री परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा।
ये भर्तियां बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएंगी।