इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने वर्ष 2023 के लिए आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं, वे आरआरबी, क्लर्क, पीओ और एसपीएल एग्जाम की डेट्स ऑनलाइन एग्जाम कैलेंडर में चेक कर सकते हैं. टेंटेटिव एग्जाम कैंलेडर आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.
एग्जम कैलेंडर के अनुसार, RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स और ऑफिसर स्केल I परीक्षा 05, 06, 12, 13 और 19 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी. ऑफिसर स्केल II और III के लिए सिंगल स्टेज परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी जबकि मेन्स परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी.
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 26, 27 अगस्त और 02 सितंबर, 2023 को तथा मेन्स परीक्षा 07 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 23, 30 सितंबर तथा 01 अक्टूबर, 2023 को और मेन्स परीक्षा 05 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 30 और 31 दिसंबर, 2023 को और मेन्स परीक्षा 28 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी.
मारुति सुजुकी ने अपने सभी वाहनों की कीमत में किया इजाफा
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड में होगी और प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनो के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा. उम्मीदवार कोई भी अन्य जानकारी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. एग्जाम कैलेंडर का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.