Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IBPS ने जारी किया ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर्स स्केल I,II,III का प्रोविजनल अलॉटमेंट, यहां करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर्स स्केल I, II, III के लिए रिजर्व लिस्ट के तहत प्रोविजनल अलॉटमेंट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो IBPS RRB VIII Exams के लिए उपस्थित हुए हैं, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट  चेक कर सकते हैं.

IBPS ने 24 नवंबर, 2020 को ऑफिसर्स स्केल II और स्केल III की भर्ती के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के अंकों की घोषणा की थी. ऑफिसर्स II और III के लिए मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इन लिंकों के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UPSESSB ने जारी किया TGT/PGT का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का Direct Link

IBPS RRB Office Assistant Result के लिए सीधा लिंक

IBPS RRB officers scale I Result के लिए सीधा लिंक

IBPS RRB officer scale II Result के लिए सीधा लिंक

IBPS RRB officer scale III Result के लिए सीधा लिंक

IBPS RRB Result 2020 ऐसे करें चेक

IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

उस लिंक पर क्लिक करें, जहां IBPS CRP VIII office assistant result (provisional list) लिखा हो.

अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करें.

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें.

Exit mobile version