Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IBPS RRB रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

Banks

Banks

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक (RRB) भर्ती 2023 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट आगे बढ़ा दी है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार अब 28 जून, 2023 तक आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.  जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं.

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट आगे बढ़ाने का निर्णय मणिपुर राज्य की स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने और देश के कुछ हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं के कारण लिया गया है. वेबसाइट पर मौजूद आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एप्‍लीकेशन लिंक और फीस भुगतान विंडो 28 जून, 2023 तक ओपन रहेगी. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 8,000 से अधिक ऑफिसर (स्केल-I, II और III) और ऑफिस असिस्‍टेंट (मल्‍टीपर्पस) रिक्तियां भरी जाएंगी.

ऐसे करें आवेदन

स्‍टेप 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3: अब ऑफिसर स्केल I, II और ऑफिस असिस्‍टेंट के लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 4: अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा करें और आवेदन फॉर्म भरें.

स्‍टेप 5: पूरा फॉर्म भर जाने के बाद सब्‍मिट पर क्लिक करें.

जवाहर नवोदय विद्यालय 6वीं एंट्रेंस का रिजल्ट जारी, इस पर करें चेक

स्‍टेप 6: फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें.

उम्‍मीदवार अपना फॉर्म भरने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850/- है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175/- रुपये है. कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

Exit mobile version