Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ICAI CA फाउंडेशन और इंटरमिडिएट का रिजल्ट आज होगा जारी, यहां करें चेक

result

result

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) आज सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन (ओल्ड और न्यू) परिणाम जारी करेगा। विभाग की ओर से इस परीक्षा को नवंबर 2020 में आयोजित किया गया था।

परीक्षार्थी परिणाम जारी होने के बाद आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाकर अपने रोल नंबर, पिन व रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट (ओल्ड और न्यू) चेक कर सकते हैं।

यहां देखें CBSE 10वीं क्लास के इंग्लिश का सैंपल पेपर और करें प्रैक्टिस

आईसीएआई ने रिजल्ट के संबंध में 6 फरवरी को एक नोटिस जारी किया था। नोटिस के अनुसार, ‘नवंबर 2020 में आयोजित किए गए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन (ओल्ड एंड न्यू कोर्स) और फाउंडेशन एग्जामिनेशन का परिणाम 8 फरवरी 2021 की शाम और 9 फरवरी 2021 (सुबह) तक जारी किया जाएगा। उम्मीदवार icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, icai.nic.in वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।’

नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने परिणाम के लिए अपनी ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन किया है। ऐसे उम्मीदवारों को परिणाम के जारी होते ही ईमेल आईडी पर भी रिजल्ट भेज दिया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार  57575 पर मैसेज भेजकर भी अपना परिणाम चेक कर पाएंगे।

UPSC ने 30 पदों पर निकाली वैकेंसी, upsc.gov.in पर करें आवेदन

मैसेज बॉक्स में Intermediate (IPC) Examination (Old Course) CAIPCOLD लिखने के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें और उसे 57575 पर भेज दें। इसी तरह न्यू कोर्स और फाउंडेशन एग्जामिनेशन का परिणाम मैसेज के जरिए चेक किया जा सकेगा।

Exit mobile version