इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा के रिजल्ट की डेट की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट 03 फरवरी, 2023 को पा सकेंगे. रिजल्ट रिलीज होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर विजिट कर ICAI CA फाउंडेशन रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
ICAI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दिसंबर 2022 में आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा के रिजल्ट शुक्रवार, 03 फरवरी, 2023 को घोषित होने की संभावना है और इसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
ICAI CA Foundation Result 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक होम पेज पर दिखेगा, इसे ओपन करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
ICAI CA फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 के बीच आयोजित की गई थी. सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. सीए फाउंडेशन परीक्षा परिणामों के अलावा, ICAI 03 जनवरी को पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स एग्जामिनेशन – इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट [आईएसए] असेसमेंट टेस्ट, इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट और इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट की भी घोषणा कर सकता है. रिजल्ट icai.org पर उपलब्ध होंगे.