नई दिल्ली| इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई/नवंबर परीक्षा से जुड़े सवाल जवाब जारी किए हैं। आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने29 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दिया था।
एआईएपीजीईटी स्थगित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस परीक्षा को नवंबर की परीक्षाओं में विलय कर कर दिया गया था।। इससे पहले आईसीएआई सीए परीक्षा का आयोजन मई में होने वाला था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे जुलाई तक स्थगित कर दिया गया था।
IGNOU ने जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाया आगे
इन सवालों में जिन उम्मीदवारों ने मई 2020 परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, उन्हें क्या अब दोबारा से नवंबर परीक्षा के लिए फॉर्म भरना होगा? इसके अलावा इंटरमीडिएट के लिए लास्ट अटेंप्ट कब होगा और फाइनल ओल्ड कोर्स के लिए लास्ट अटेंप्ट कब होगा? जैसे सवालों के जवाब शामिल हैं।