Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ICAI ने जारी किया CA फाउंडेशन का एडमिट कार्ड, यहां चेक करें एग्जाम पैटर्न

ICAI CA

ICAI CA

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CA Foundation सितंबर सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाकर एग्जाम हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

CA Foundation सितंबर सेशन की परीक्षा का आयोजन 13, 15, 18 और 20 सितंबर 2024 को किया जाएगा। पेपर 1 और 2 की परीक्षा तीन घंटे की होगी। एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। वहीं पेपर 3 और 4 की परीक्षा का समय दो घंटे के लिए होगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन आईसीएआई की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा।

सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

– आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं।
– यहां यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लाॅगिन करें।
– हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और डाउनलोड करें।

परीक्षा पैटर्न

ICAI CA Foundation परीक्षा में कुल चार पेपर होते हैं। पेपर 1 में लेखांकन के सिद्धांत और प्रैक्टिस होता है, जबकि पेपर 2 में व्यावसायिक कानून और व्यावसायिक पत्राचार और रिपोर्टिंग के विषय शामिल होते हैं। वहीं पेपर 3 में व्यावसायिक गणित, तार्किक तर्क और सांख्यिकी शामिल है, जबकि पेपर 4 में व्यावसायिक अर्थशास्त्र और व्यवसाय और वाणिज्यिक ज्ञान शामिल है।

जहीर खान बनें LSG के नए मेंटोर, टीम को बनाएंगे तेज गेंदबाजी में मजबूत

CA Foundation का पेपर 3 और 4 वस्तुनिष्ठ प्रारूप में आयोजित किया जाता है। प्रत्येक पेपर 100 नंबरों का होता है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि पेपर 1 और 2 में माइनस मार्किंग नहीं लागू है। वहीं पेपर 3 और 4 में प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.CA Foundation25 नंबर काट लिए जाएंगे। एग्जाम पैटर्न आदि इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Exit mobile version