Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ICAI ने जारी किया CA Inter का रिजल्ट, icai.nic.in पर करें चेक

icai ca inter

icai ca intermediate

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट (CA Inter) मई 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस एग्जाम से उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी। CA रिजल्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार नंवबर फाइनल परीक्षा के लिए पात्र होंगे। सीए इंटर परीक्षा में रंजन ने 666 अंकों के साथ टॉप किया है। निशिता और कुणाल कमल दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

CA Inter Result May 2022 कैसे चेक करें

>> आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic.in पर जाएं।

>> होमपेज पर, “सीए इंटर मई 2022 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।

>> सभी आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

>> आपका सीए इंटरमीडिएट का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

>> इसे डाउनलोड करें चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले सकते हैं।

ICAI ने इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (ITAT) के परिणामों की भी घोषणा की है। इससे पहले, सीए फाइनल मई 2022 का परिणाम 15 जुलाई, 2022 को घोषित किया गया था।

भारत के बॉर्डर पर ‘ड्रैगन’ की नापाक हरकत, LAC पर बनाएगा हाईवे और मोटरवे

सीए इंटरमीडिएट मई 2022 परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। कुल पास प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। इंटर परीक्षा पास करने वाले सीए फाइनल नवंबर 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र बन जाएंगे। करियर की खबर यहां पढ़ें

इन पर भी देख सकते हैं नतीजे

icai.nic.in

icai.org

icaiexam.icai.org

caresults.icai.org

आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2022 के लिए बढ़ा दी है। अब उम्मीदवारों के पास 14 अगस्त तक का समय है।

Exit mobile version