नई दिल्ली| भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने मंगलवार को लेह में प्रतिनिधि कार्यालय शुरू किया। संस्थान ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस इस पहल से नवगठित केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख के विकास के लिए सरकार के प्रयासों को मदद मिलेगी और उस क्षेत्र में लेखा विधि की शिक्षा का प्रसार होगा।
दो जगह दाखिले के लिए आवेदन कर रहे कई छात्र
यह केंद्र वहां काम कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट और लेखा विधि की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को सुविधा देगा।
बयान के मुताबिक लद्दाख क्षेत्र के विद्यार्थियों को लेखा-विधि पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लिए पंजीकरण शुल्क में 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी।