Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईसीसी ने किया एलान, WTC जीतने वाली टीम को मिलेगी मोटी रकम

The difference between the captains of India and New Zealand is just 19-20, no less than anyone

The difference between the captains of India and New Zealand is just 19-20, no less than anyone

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब चार ही दिन बचे हैं। ऐसे में अब खबरे आई है कि खिताब जीतने वाली टीम पर जमकर धनवर्षा होगी। दरअसल आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने ऐलान किया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 12 करोड़ की धनराशि मिलेगी, जबकि रनरअप टीम को लगभग 6 करोड़ रुपये मिलेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक खेला जाना है। दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुईं हैं।

हसन अली ने एक बार फिर पीएसएल खेलने का मन बनाया, क्यों किया था मना

आईसीसी के अनुसार, अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ पर खत्म होता है, तो कुल धनराशि को दोनों ही टीमों में बराबर बांटा जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को लगभग 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, चौथे पोजिशन पर रहने वाली टीम को लगभग 2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बता दे भारत की टीम ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिली थी।

 

Exit mobile version