भारत (India) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) फाइनल में मारी एंट्री। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मंगलवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धूल चटाई। ऑस्ट्रेलिया ने दुबई के मैदान पर 265 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 48.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया। विराट कोहली (98 गेंदों में 84, सात चौते) ने कंगारुओं की बखिया उधड़े दी और भारत का 14 साल का गम मिटाया। दरअसल, भारत ने लंबे समय से आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिले हर जख्म पर मरहम लगाया है। भारत ने 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट मैच में हराया। भारत ने साथ ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया लेकिन स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों के दम पर आस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मंगलवार को 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए। बल्लेबाज हालांकि अनुकूल पिच का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर विकेट गंवाते गए। स्मिथ आस्ट्रेलियाई पारी के सूत्रधार रहे जिन्होंने तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ दूसरे विकेट के लिये 52, मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिये 56 और कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिये 54 रन जोड़े। कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाए जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर और बेहतर होता अगर ये दोनों कुछ देर और टिककर खेल जाते।
अक्सर भारतीय टीम (Team India) के लिये सिरदर्द साबित होने वाले हेड को कई जीवनदान मिले जिनका वह फायदा नहीं उठा सके और 39 रन बनाकर लौट गए। मैच की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने उनका रिटर्न कैच छोड़ा, फिर वह रन आउट होने से बचे और दो बार गेंद स्टम्प को छूने से मामूली अंतर से रह गई।हेड ने कुछ दर्शनीय शॉट लगाये जिसमें हार्दिक पंड्या को जड़ा छक्का और शमी को लगातार तीन चौके शामिल थे। इससे आस्ट्रेलिया को शुरूआती झटकों से उबरने में भी मदद मिली। हेड के साथ पारी की शुरूआत करने वाले कूपर कोनोली जल्दी आउट हो गए थे। मैथ्यू शॉर्ट के घायल होने की वजह से कोनोली को टीम में जगह मिली। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने हेड को रवाना किया जिनका दौड़ते हुए डीप में शुभमन गिल ने कैच लपका।
लाबुशेन को रविंद्र जडेजा ने पगबाधा आउट किया। वहीं जोश इंगलिस ने जडेजा की गेंद पर शॉर्ट कवर्स में विराट कोहली को कैच थमाया। स्मिथ ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा और जडेजा को स्ट्रेट में छक्का लगाया। शमी की फुलटॉस गेंद पर वह चूके और गेंद उनके स्टम्प्स पर जा लगी। ग्लेन मैक्सवेल जब क्रीज पर आये तब 13 ओवर बाकी थे और आस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 198 रन था। उनके पास यह सुनहरा मौका था लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर आउट होकर वह दोहरे अंक तक पहुंचे बिना ही रवाना हो गए। कैरी ने बेन ड्वारशुइस के साथ सातवें विकेट के लिये 34 रन जोड़े जिससे आस्ट्रेलिया 250 के पार जा सका। वह दूसरा रन लेने के प्रयास में श्रेयस अय्यर के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए।