अहमदाबाद। भारत के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में मिली हार के बाद अब इंग्लैंड को आईसीसी की तरफ से भी शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। अहमदाबाद में खेले गए चौथे टी-20 मैच में धीमी गति से ओवर रेट बनाए रखने के लिए आईसीसी ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती की है।
आईसीसी ने कप्तान इयोन मोर्गन समेत पूरी टीम पर धीमी गति से ओवर रेट बनाए रखने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जवागल श्रीनाथ ने मोर्गन एंड टीम की तरफ से निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने पर यह कार्रवाई की है।
मलाइका अरोड़ा ने जिम में दिखाया ‘ सेक्सी’ डांस मूव्स, देखकर फैंस हुए फिदा
अंंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़े नियम 2.22 के अनुसार, ‘खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन इस मामले में दोषी पाए गए हैं और उन्होंने प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है।
बात करें मैच की तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 177 रन ही बना पाई और आखिरी ओवर में मैच हार गई। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 57 रन बनाए तो शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 20 मार्च यानी शनिवार को खेला जाएगा।