Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईसीसी ने मुशफिकुर रहीम को मई के महीने का बेस्ट प्लेयर चुना

ICC named Mushfiqur Rahim as the best player of the month of May

ICC named Mushfiqur Rahim as the best player of the month of May

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को आईसीसी ने मई महीने का बेस्ट प्लेयर चुना है। रहीम के अलावा इस अवॉर्ड के लिए इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और श्रीलंका के प्रवीण जयविक्रमा को नॉमिनेट किया था। मुशफिकुर रहीम की शानदार बैटिंग के दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बार वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी।

मुशफिकुर रहीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 79 की शानदार औसत से 237 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए तेज गेंदबाज हसन अली का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा था और उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 14 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में प्रवीण ने श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। प्रवीण की धारदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 209 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

पार्थिव पटेल बोले कोहली को इन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा

आईसीसी ने मंथ के बेस्ट क्रिकेटर को चुनने की शुरुआत इस साल जनवरी से की थी और इस अवॉर्ड को सबसे पहली बार भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने नाम किया था। इसके बाद फरवरी में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते महीने के बेस्ट क्रिकेट चुने गए थे। मार्च के महीने में इस अवॉर्ड पर चोट के बाद वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने कब्जा जमाया था। वहीं, अप्रैल महीने में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था।

 

Exit mobile version