Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान की ‘इंटरनेशनल बेइज्जती’, मैच रेफरी को हटाने की मांग ICC ने की खारिज

ICC rejects PCB's demand to remove match referee

ICC rejects PCB's demand to remove match referee

ICC ने एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया है। ICC ने मामले की जांच के बाद पीसीबी को अपने फैसले की जानकारी दे दी है। दरअसल, पीसीबी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक सहित एसीसी के कुछ अधिकारियों को पहले से ही पता था कि दोनों कप्तानों के बीच हाथ मिलाने की कोई संभावना नहीं है।

पीसीबी ने ICC को लिखे अपने पत्र में साफ तौर पर कहा था कि अगर एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया, तो वे अपनी टीम को टूर्नामेंट से हटा लेंगे। पाकिस्तान का अगला मैच कल यूएई के खिलाफ है।

भारतीय टीम के एशिया कप मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने के फैसले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खीझ जाहिर करते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें हटाने की मांग की है।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 7 विकेट से मिली जीत के बाद इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह कदम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया।

पीसीबी ने इस पूरे घटनाक्रम पर एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से शिकायत की है और आईसीसी के दखल की मांग भी की थी। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, यदि पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने की धमकी दे चुका है।

नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा थी कि पीसीबी ने क्रिकेट की भावना और आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई है और मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, एसीसी बीच का रास्ता तलाश रहा है और पाइक्रॉफ्ट को केवल पाकिस्तान से जुड़े मैचों से हटाने पर विचार कर सकता है। 69 साल जिम्बाब्वे के पाइक्रॉफ्ट फिलहाल बुधवार को यूएई के खिलाफ पाकिस्तान के आखिरी ग्रुप मैच में अंपायरिंग करने वाले हैं।

Exit mobile version