Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईसीसी ने जारी की टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग, स्टीव स्मिथ का पहला स्थान बरकरार

ICC released the latest ranking of Test batsmen, Steve Smith retained the first place

ICC released the latest ranking of Test batsmen, Steve Smith retained the first place

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के रिजर्व डे के खेल से कुछ देर पहले ही टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चौथे पायदान पर बने हुए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। टॉप-10 में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की एंट्री हुई है। डिकॉक को हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का फायदा रैंकिंग में मिला है।

श्रीलंका दौरे से पहले सचिन ने राहुल द्राविड पर दिया बड़ा बयान…

डिकॉक दो पायदान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशेन हैं। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा छठे नंबर पर बने हुए हैं, जबकि सातवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स आठवें नंबर पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 9वें पायदान पर हैं।

 

Exit mobile version