भारतीय टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार खेल दिखाया। जिसकी वजह से वह टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। वह लगभग छह सालों के बाद टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हुए हैं। वहीं, भारतीय टीम के शानदार ओपनर रोहित शर्मा पहली बार शीर्ष-5 में शामिल हो पाए हैं।
कंगना-जावेद: अभिनेत्री पर दर्ज मानहानि के मामले पर कोर्ट का बड़ा आदेश
इतना ही नहीं वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं। इसके पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट दिसंबर 2015 में रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच पाए थे। फिर विलियमसन उनसे आगे निकल गए। पहले विराट कोहली और स्मिथ भी शीर्ष पर रह चुके हैं। नवंबर 2015 से इन चारों में से ही कोई एक बल्लेबाज शीर्ष स्थान पर रह रहा है।