Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ICC का बड़ा फैसला- तय की इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की उम्र

नई दिल्ली| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC,आईसीसी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए न्यूनतम उम्र को तय कर दिया है। आईसीसी ने कहा कि इंटरनेशनल मैचों में खेलने के लिए एक खिलाड़ी की उम्र 15 साल होना जरूरी होगा।

कई ऐसे  खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 15 साल या उससे कम की उम्र में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। आईसीसी द्वारा बनाया गया यह नियम अंडर 19 क्रिकेट और महिला क्रिकेट पर भी लागू होगा।

जहीर खान ने कहा- ऑस्ट्रेलिया के इन दो बल्लेबाजों के खिलाफ होगा भारतीय गेंदबाजों का टेस्ट

आईसीसी ने हालांकि सारे ही क्रिकेट बोर्ड के यह छूट दी है कि अगर वो 15 साल से कम उम्र के किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहते हैं, तो वह इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं।

आईसीसी ने जारी किए अपने बयान में कहा, ‘बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूनतम उम्र प्रतिबंध को लाया जा रहा है, यह क्रिकेट के हर फॉर्मेट के लिए होगा, आईसीसी इवेंट, दो देशों के बीच सीरीज, और अंडर 19 क्रिकेट में भी।  महिला क्रिकेट, अंडर 19 क्रिकेट, मेंस क्रिकेट किसी भी क्रिकेट में खेलने के लिए एक खिलाड़ी की न्यूनतम उम्र 15 होनी चाहिए।’

Exit mobile version