Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीन में आइसक्रीम हुई कोरोना संक्रमित, खुलासे से मचा हड़कंप

नई दिल्ली। कोरोना वायरस फैलने को लेकर आए दिन कोई न कोई नए-नए खुलासे होते रहते हैं। अभी तक कोरोना वायरस इंसानों में फैल रहा था, लेकिन अब खाने के सामान में भी कोविड-19 की पुष्टि हो रही है। इस तरह का खास मामला चीन में सामने आया है, जहां आइसक्रीम तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।

इस खबर के बाद से चीन में हड़कंप मच गया है। चीनी अधिकारी संक्रमण के खतरे का पता लगाने के लिए जांच में जुट गए हैं। स्थानीय दुकानों में बनाई जाने वाली आइसक्रीम के तीन सैंपल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह मामला देश के उत्तर पूर्व इलाके टियानजिन नगरपालिका का है।

नार्वे : फाइजर वैक्सीन लगने के बाद 13 लोगों की मौत, उठा सवाल

टियानजिन डकियाडो फूड कंपनी की ओर से 4,836 आइसक्रीम के डिब्बे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2,089 डिब्बों को अब स्टोरेज में सील कर दिया गया है। चीनी मीडिया के मुताबिक संक्रमित डिब्बों में से 1,812 डिब्बों को दूसरे प्रांतों में भेज दिया गया है और 935 डिब्बे स्थानीय बाजार में प्रवेश कर चुके हैं, जिनमें से 65 डिब्बों की बिक्री हो गई है।

1,662 कर्मचारियों को खुद से आइसोलेशन और टेस्टिंग के निर्देश दे दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के वायरोलोजिस्ट डॉक्टर स्टीफन ग्रिफिन का कहना है कि आइसक्रीम के डिब्बों में कोरोना की पुष्टि इंसानों की वजह से हुई है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी संभावना है कि प्रोडक्शन प्लांट में वायरस फैला है।

उन्होंने आगे कहा कि आइसक्रीम फैट से बनी होती है। उसे कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है, जिसकी वजह से वायरस को वहां पनपने में आसानी हो गई होगी। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि हमें इस बात से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है कि आइसक्रीम का हर डिब्बा अचानक से कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएगा।

 

Exit mobile version