Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्मी में चेहरे पर निखार लाएगी घर में मौजूद ये एक चीज

Ice

Ice

गर्मी के मौसम में गले को तरावट के लिए आप अकसर बर्फ (Ice) वाली ठंडी-ठंडी शर्बत पीती हैं ना? फिर, इसी बर्फ का इस्तेमाल अपने चेहरे को गर्मी से राहत दिलवाने के लिए क्यों नहीं करतीं? चुभती-जलती तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों से अपने चेहरे को बचाने में आप आइस क्यूब्स को अपना भरोसेमंद साथी बना सकती हैं। गर्मी के मौसम में हमारी त्वचा ना सिर्फ बेजान हो जाती है बल्कि उसकी रंगत भी असमान हो जाती है। इस मौसम में बढ़ती उम्र की निशानियां भी चेहरे पर और ज्यादा नजर आने लगती हैं। इन सब परेशानियों पर काबू पाने में आपके फ्रीजर में रखा आइस (Ice) क्यूब्स उपयोगी साबित हो सकता है। त्वचा से जुड़ी कौन-सी परेशानियों में आइस क्यूब हो सकता है प्रभावी, आइए जानें:

एक्ने पर वार

गर्मी के मौसम में नियमित रूप से चहेरे को आइस (Ice)  क्यूब्स से रगड़ने से एक्ने होने की आशंका कम होती है। एक्ने के कारण चेहरे पर होने वाले काले निशान और सूजन आदि को कम करके आइस क्यूब के नियमित इस्तेमाल से तेज गर्मी वाले मौसम में भी चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है।

रक्त संचार होगा बेहतर

अपनी त्वचा को सेहतमंद और चमकदार बनाना है, तो अपनी दिनचर्या में आइस (Ice) क्यूब्स को नियमित रूप से शामिल करें। हर सुबह उठने के बाद नियमित रूप से आइस क्यूब्स से चेहरे का मसाज करें। ऐसा करने से चेहरे पर रक्त का संचार बेहतर होगा और चेहरे पर तुरंत चमक आएगी। आइस क्यूब से चेहरे पर नियमित रूप से मसाज करने से आपकी थकान भी दूर होगी।

नहीं दिखेंगे रोमछिद्र

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे के रोमछिद्रों का आकार ना सिर्फ बड़ा हो जाता है बल्कि वो बहुत आसानी से नजर भी आने लगते हैं। इन रोमछिद्रों में इकट्ठा होने वाली गंदगी ब्लैकहेड्स का कारण बनती है, सो अलग। ये ब्लैकहेड्स खूबसूरती पर एक धब्बे की तरह होते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने में आइस (Ice) क्यूब्स से बेहतर विकल्प कोई और नहीं है। चेहरे पर आइस क्यूब्स के नियमित इस्तेमाल में रोमछिद्रों का आकार छोटा होता चला जाता है और फिर ये आसानी से नजर भी नहीं आते। बर्फ प्राकृतिक टोनर की तरह काम करके चेहरे को तैलीय होने से भी रोकता है।

गर्मी में भी टिकेगा मेकअप

गर्मी के मौसम में अगर आपको भी इस बात की चिंता रहती है कि पसीने के कारण मेकअप नहीं टिकेगा तो अपनी इस परेशानी को कम करने के लिए बर्फ का सहारा लीजिए। एक बड़ी-सी कटोरी में बर्फ वाला पानी भरें और मेकअप करने से पहले पांच मिनट के लिए अपने चेहरे को उस पानी में डुबोएं। इसके बाद साफ तौलिये से चेहरे को थपथपाते हुए पानी पोछें। और फिर मेकअप लगाना शुरू करें। आप देखेंगी कि ऐसा करने से आपका मेकअप लंबे समय तक गर्मी और पसीने वाले मौसम में भी टिकेगा।

ये भी आजमाएं

• आंखों के नीचे काले घेरे और सूजन हैं? स्टील की चम्मच को दस मिनट के लिए फ्रीजर में रखें। अब इससे आंखों के नीचे के हिस्से की सिंकाई करें। दस मिनट के भीतर सूजन गायब हो जाएगी।

• चेहरे से अगर सिर्फ थकान झलक रही है, तो इसका उपाय भी है। बर्फ वाले ठंडे पानी से चहेरे को धो लें। चेहरे पर चुटकी बजाते चमक लाने के लिए यह दुनिया का सबसे आसान फेशियल है।

• गर्मी के मौसम में अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स को फ्रिज में रखना शुरू कर दें। ठंडे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को लगाकर आप तुरंत रिफ्रेश महसूस करने लगेंगी।

• एलोवेरा के गूदे को ग्राइंडर में पीस लें। अब इसे आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रीजर में जमा लें। धूप से आने के बाद इस आइस क्यूब को अपने चेहरे और हाथ-पैर पर रगड़ें।

• अगर आप भी ट्विजर से अपने आईब्रो को आकार देती हैं, तो इस दौरान होने वाले दर्द से भी वाकिफ ही होंगी। इस दर्द को कम करने के लिए ट्विजर का इस्तेमाल करने से पहले और बाद में आईब्रो पर बर्फ रगड़ें।

Exit mobile version