Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ICICI लोम्बार्ड दे रहा सिर्फ 2 मिनट में इलाज के भुगतान की सुविधा

ICICI लोम्बार्ड

ICICI लोम्बार्ड

नई दिल्ली| बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने भारत के डिजिटल पेमेंट एप फोनपे के साथ मिलकर ग्रुप सेफगार्ड इंश्योरेंस की घोषणा की है। इस पॉलिसी के जरिए ग्राहक सस्ती दरों पर अस्पताल की सुविधाएं उठा सकेंगे। यह एक ऐसी पॉलिसी है, जिसमें कोरोना सहित चोट या बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर एक सुनिश्चित राशि मिल सकेगी। इस पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभ है कि आपको अपना क्लेम लेने के लिए अस्पताल के बिल की जरूरत नहीं होगी।

वाहन उपकरण क्षेत्र में 60 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद

इसके लिए केवल डिस्चार्ज सर्टिफिकेट से ही काम हो जाएगा। इस कवर का लाभ दो मिनट से भी कम समय में उठाया जा सकता है। यह बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती अस्पताल की बीमा पॉलिसियों में से एक है। 18-65 आयु वर्ग के फोनपे यूजर्स इस उत्पाद को एप पर प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए किसी  भी पूर्व चिकित्सा परीक्षण से गुजरने की आवश्यकता नहीं है।

बैंक कर्मचारियों की सैलरी में होगी 15 फीसदी की बढ़ोतरी

इस पॉलिसी के तहत बीमित मरीज को 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए प्रतिदिन का कवर मिलेगा। इसका कवरेज देश के किसी भी सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। इसके लिए आपको केवल 135 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। यानि एक दिन का केवल 35 पैसा। इस पॉलिसी का लाभ लेने के लिए कम से कम 48 घंटे के लिए हास्पिटल में एडमिट होना होगा। अगर कोई बीमित व्यक्ति आईसीयू में भर्ती है तो उसकी कवरेज राशि दोगुनी हो जाएगी। जिनके पास पहले से ही मेडिक्लेम पॉलिसी, नियोक्ता स्वास्थ्य बीमा, अस्पताल के बिलों का भुगतान करने का का बिल है, वो भी क्लेम का लाभ ले सकते हैं।

Exit mobile version