Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ICMAI CMA 2023 इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

CA Foundation and Intermediate exam results declared

CA Foundation and Intermediate exam results declared

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने जून 2023 सत्र के लिए ICMAI सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) इंटरमीडिएट और फाइनल प्रोग्राम के परिणाम घोषित कर दिए हैं. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 15 से 22 जुलाई तक किया गया था.

कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार ICMAI के माध्यम से CMA परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध नहीं कर सकते. हालांकि कैंडिडेट्स अनुरोध कर सकते हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं को सत्यापित किया जाए. ऐसी स्थिति में जब कोई बड़ी त्रुटि होती है या किसी उत्तर की गहन समीक्षा करने में लापरवाही होती है, तो उत्तर पुस्तिकाओं के सत्यापन से प्रतिक्रियाओं को स्कोर करने में मदद मिलेगी. संस्थान छात्रों को प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए अंकों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं देता है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

– आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं
– होम पेज पर दिए गए परीक्षा टैब पर क्लिक.
– यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
– सीएमए इंटरमीडिएट पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

बता दें कि हाल ही में संस्थान ने घोषणा की थी कि दिसंबर 2023 सेशन की इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं 10 से 17 दिसंबर तक कराई जा सकती है. परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

RPSC RAS 2023 परीक्षा का सिटी स्लिप जारी, यहां देखें एग्जाम सेंटर

कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि सीएमए जून 2023 परीक्षाओं में केवल उन्हीं को ही पास माना जाएगा, जो सभी पेपरों में कम से कम 40-40 फीसदी नंबर प्राप्त किए होंगे.

Exit mobile version