नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) 2022 सेमेस्टर 2 परीक्षाओं के लिए ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) के एडमिट कार्ड (Admit Card) जल्द ही जारी करेगा।
वहीं छात्र कक्षा 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड अगले हफ्ते यानी सोमवार से आधिकारिक वेबसाइट cisce.org. से डाउनलोड कर सकेंगे।
ICSE कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं सेमेस्टर 2 की परीक्षा क्रमशः 25 अप्रैल और 26 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। ICSE, ISC सेमेस्टर 2 की दोनों परीक्षाएं पहले दिन अंग्रेजी के पेपर से शुरू होंगी। परीक्षा एक घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं जहां सुबह 10 बजे से होंगी, वहीं कक्षा 12वीं सेमेस्टर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
स्टेप 2- ” ICSE, ISC admit card 2022 semester 2 link” लिंक पर क्लिक करें।
नर्सिंग में बनाना है करियर, तो यूपी के इन कॉलेजों में करें आवेदन
स्टेप 3- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
स्टेप 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देना लगेगा।
स्टेप 5- अब ICSE, ISC एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।