ISCE Board की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही है. सीआईएससीई के लिए 10वीं यानी ICSE Board की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र परीक्षा में शामिल होने से पहले वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की गाइडलाइंस चेक कर लें. इस साल आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के आधार पर ही होगी.
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल पेपर और नया सिलेबस पहले ही जारी हो गया है. इस साल ICSE Board की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च 2023 तक चलेगी. बता दें कि कल सबसे पहले इंग्लिश का पेपर है. परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्र नीचे दिए गाइडलाइंस का पालन करें.
ICSE Board Exam गाइडलाइंस
परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा. एग्जाम रूम में रोजाना Admit card ले जाना अनिवार्य है.
अगर किसी छात्र का एडमिट कार्ड फर्जी पाया जाता है तो उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी.
परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच, व्लूटूथ आदि लेकर ना जाएं.
परीक्षा के दौरान आंसर शीट के ऊपर QR Code और बोर्ड का लोगो दिया हो सकता है.
एग्जाम सेंटर पर परीक्षा के टाइम से 30 मिनट पहले पहुंचें.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उतने ही प्रश्नों का उत्तर दें जितने का प्रश्न पत्र में उल्लेख किया गया है.
उत्तर पुस्तिका पर केवल काले/नीले बॉल-पॉइंट पेन से की जानी चाहिए.
प्रश्न की नकल न करें, नंबरिंग की उसी प्रणाली का उपयोग करने के लिए सावधान रहें जो प्रश्न पत्र में उपयोग की जाती है.
रफ कार्य सहित सभी कार्य उसी शीट पर किए जाने चाहिए जिस पर लास्ट पेज उत्तर दिए गए हैं.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
ICSE Board की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 या आईसीएसई परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी और 29 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी. परीक्षा की अवधि हर दिन 2 घंटे है और कुछ दिन परीक्षा सुबह 11 बजे और कुछ दिन सुबह 9 बजे से शुरू होगी. ICSE परीक्षा अंग्रेजी के पेपर I से शुरू होगी और जीव विज्ञान के पेपर 3 के साथ समाप्त होगी.
Web Development में बनाएं करियर, करें लाखों की कमाई
कक्षा 12 या ISC परीक्षा 13 फरवरी, 2023 से अंग्रेजी के पेपर I के साथ शुरू होगी. परीक्षा की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2023 है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी टाइम टेबल चेक करें.