Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ICSI CSEET नवंबर 2024 का जारी हुआ रिजल्ट, इस वेबसाइट पर चेक करें स्कोरबोर्ड

CSEET result

CSEET result

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) नवंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे आज, 18 नवंबर 2024 को जारी किए गए हैं। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट नवंबर सेशन की परीक्षा का आयोजन 9 से 11 नंवबर तक किया गया था। मार्क्स स्टेटमेंट कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थियों को सीएसईईटी 2024 नंबर सेशन की परीक्षा में सफल माना जाएगा। रिजल्ट संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ICSI की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस को चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

– ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
– होम पेज पर CSEET November 2024 Result लिंक पर क्लिक करें।
– अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

परीक्षा का समय 120 मिनट का था और एग्जाम रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित किया गया था।भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा प्रस्तावित कंपनी सचिव (सीएस) कार्यकारी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए CSEET परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की नहीं बदली डेट, इस दिन होगा एग्जाम

परीक्षा में सफल कैंडिडेट सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास नहीं की है। वह सीएस योग्यता प्राप्त करने के लिए CSEET परीक्षा में फिर से शामिल हो सकते हैं। अभी तक केवल CSEET रिजल्ट जारी किया गया है। जल्द ही अभ्यर्थियों की रैंक भी जारी की जाएगी।

Exit mobile version