इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया यानी आईडीबीआई (IDBI) मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती कर रहा है. इस भर्ती में नियुक्ति पार्ट टाइम और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. आईडीबीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार मेडिकल ऑफिसर के 23 पदों पर भर्ती की जानी है. चयनित अभ्यर्थी को साल में 20 दिन का अवकाश भी मिलेगा.
मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए चयनित होने पर प्रति घंटा 1000 रुपये की दर से वेतन मिलेंगे. इसके अलावा भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. 23 वैकेंसी में से 11 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं. बाकी में 3 एससी, 1 एसटी, 6 ओबीसी और 2 पद ईडब्ल्यूएस के लिए रिजर्व हैं.
मेडिकल ऑफिसर पदों की संख्या- 23
आवेदन की अंतिम तिथि- 24 फरवरी 2021
वेतनमान- 1000 प्रति घंटे+2000 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता+1000 प्रति माह कंपाउंडर फीस
शैक्षिक योग्यता: एमडी/एमबीबीएस. साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित फील्ड में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
Jee Mains के साथ अब नहीं टकराएंगे 12th के एग्जाम, एनटीए ने दिए ये विकल्प
चयन प्रक्रिया
बायोडाटा शॉर्ट लिस्ट किए जाने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार मेडिकल ऑफिसर पद के लिए सिर्फ बायोडाटा ही भेजना है. अन्य दस्तावेज इंटरव्यू के समय लेकर पेश होना होगा.
तीन साल का होगा कॉन्ट्रैक्ट
नोटिफिकेशन के अनुसार यह कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का होगा और हर साल रिव्यू किया जाएगा. मेडिकल ऑफिसर बनने के इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन ऑफलाइन करना है. यह पूरी तरह से नि:शुल्क है. चयनित अभ्यर्थियों को बैंक के विभिन्न जोनों जैसे लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, नागपुर और भुवनेश्वर में नियुक्त किया जाएगा.
आवेदन भेजने का पता
अभ्यर्थी तय फॉर्मेट के अनुसार अपना बायोडाटा आईडीबीआई बैंक को पोस्ट के जरिए इस पते पर भेज सकते हैं.
जनरल मैनेजर, आईडीबीआई बैंक, 21वां फ्लोर, आईडीबीआई बैंक टावर, कफ परेड, कोलाबा, मुंबई- 400005