7 February यानी Rose Day से ही Valentine Week की शुरुआत हो जाती है। लवर्स एक दूसरे को लाल रंग का गुलाब देते हैं । गुलाब के फुल कई रंगों में आता है। लेकिन हर रंग के गुलाब का अलग-अलग मतलब होता है। किसी को भी कोई भी रंग का गुलाब नहीं दिया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आपकी किस feelings के लिए कौन सा Rose देना सही रहेगा।
पीले रंग का मतलब है कि वह आपसे दोस्ती करना चाहते हैं। पीला गुलाब (Rose) दोस्ती और नई शुरुआत का प्रतीक है।
गुलाबी रंग देखने में अच्छा लगता है इसलिए ये गुलाब भी उन्हीं को दिया जाता है जिनको आप पसंद करते हैं। इसके अलावा इसका मतलब दोस्ती भी है। अगर आप कोई दोस्त आपको गुलाबी रंग का गुलाब देता है तो इसका मतलब है कि वह दोस्ती को जरूरी माना जाता है।
सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है। इसी तरह सफेद गुलाब (Rose) गिले शिकवे मिटाकर आगे बढ़ने का भी प्रतीक होता है। अगर आप से कोई नाराज है और आप उससे माफी मांगना चाहते हैं तो आप सफेद रंग का गुलाब दे सकते हैं।
वैसे तो ये बाजारों में बहुत कम मिलता है। इस रंग के गुलाब का मतलब है दुशमनी। ये गुलाब दुश्मनी को दर्शाता है। रोज डे के मौके पर इस तरह के गुलाब को देना सही नहीं है।
नारंगी गुलाब प्यार के इजहार का प्रतीक होता है। अगर आप किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो इस रंग के गुलाब को देकर अपनी फीलिंग्स बता सकते हैं।