बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि 19 लाख बेरोजगारों को एक माह के अंदर रोजगार नहीं दिया गया तो राज्य सरकार के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाएगा ।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता श्री यादव ने सत्रहवीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र की पहली बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार देश में बेरोजगारी की राजधानी बन गया है। जनता अब और इंतजार नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने अपने वादे के अनुरूप एक महीने के अंदर 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराती है तो वह उसके खिलाफ पूरे राज्य में सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन शुरू करेंगे ।
यौन शोषण के आरोप में बंद आसाराम बापू की जमानत याचिका पर जल्द होगी सुनवाई
श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने जनादेश का हाईजैक किया है । चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। वहीं, जनता दल युनाइटेड (जदयू) चोरी से सत्ता में आया और फिर भी बिहार में वह तीसरे नंबर की पार्टी बन गई।
राजद नेता ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार के पिछले 15 साल के शासन में 60 बड़े घोटाले हुए हैं । इस सरकार की फितरत भ्रष्टाचारियों को बचाने की है । उन्होंने कहा कि पहले तो श्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के मामले में फंसे श्री मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बना दिया और जब फजीहत हुई तब उनसे इस्तीफा लेकर अब जिसे शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी है उसके परिवार पर ही भ्रष्टाचार का आरोप है ।
लकवा ग्रस्त वृद्ध की आग में गिरकर झुलसने से मौत
श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के अन्य मंत्रियों पर भी संगीन आरोप हैं और मुख्यमंत्री उन सब को बचाने की कोशिश कर रहे हैं । श्री यादव से जब उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि वह साबित करें कि उन्होंने (तेजस्वी) उप मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कौन सा भ्रष्टाचार किया है ।
राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री की आदत रही है कि जब भी उनसे सवाल किया जाता है तो वह दूसरे को सवालों के घेरे में खड़ा करने की कोशिश करते हैं। उनका के मुख्यमंत्री बातों को घुमाएं नहीं बल्कि खुद आगे आकर स्पष्टीकरण दें ।