रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने मनचाही संख्या में विधानसभा सीटें न मिलते देख राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। एलजेपी ने साथ ही यह भी साफ किया था कि पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल करने की बात को लेकर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने साफ संदेश दे दिया है। सुशील कुमार मोदी ने साफ कर दिया है कि एनडीए में शामिल चार दलों के अलावा अगर कोई अन्य दल पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी।
बाहुबली मुख्तार अंसारी की भाभी की घर बचाने की याचिका पर फैसला सुरक्षित
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारी पार्टी के उम्मीदवार थे और तब प्रधानमंत्री बने। कोई दूसरा व्यक्ति उनके नाम पर वोट कैसे मांग सकता है? सुशील कुमार मोदी ने साफ कहा कि किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। वहीं, बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी नेताओं के पार्टी छोड़कर एलजेपी से चुनाव लड़ने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो भी नेता एनडीए के बाहर के किसी दल से चुनाव लड़ता है तो वह एनडीए का नहीं कहलाएगा। उन्होंने कहा कि यह साफ कर देना चाहता हूं कि जो भी उम्मीदवार एनडीए से लड़ेगा, वह हमारा उम्मीदवार होगा। जो एनडीए गठबंधन के बाहर किसी और दल से चुनाव लड़ेगा, वह हमारा उम्मीदवार नहीं होगा।
कलराज मिश्र : अर्थव्यवस्थाओं के लिए शिक्षा में गुणवत्ता और अनुसंधान को बढ़ावा की जरूरत
गौरतलब है कि बीजेपी के कई नेता चुनाव लड़ने की चाह में एलजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया ने एलजेपी ज्वाइन कर यह दावा किया था कि चुनाव के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे।
इससे पहले सीट बंटवारे के बाद सीएम नीतीश और सुशील कुमार मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तब भी सुशील कुमार मोदी ने यह साफ किया था कि बिहार में चुनाव लड़ रहे एनडीए के चार दलों को छोड़कर कोई और पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।