नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह पिछले कुछ दिनों से ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साध रही हैं। इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर भी कई सेलेब्स को खूब खरी-खोटी सुनाई है। अब कंगना ने चुनौती दी है कि अगर कोई उनकी गलती साबित कर देता है तो वह ट्विटर हमेशा के लिए छोड़ देंगी।
पश्चिम बंगाल में बना सुशांत सिंह राजपूत का पहला वैक्स स्टैच्यू
कंगना रनौत ने ट्वीट किया, ‘मैं लड़ाकू इंसान की तरह लग सकती हूं, लेकिन यह सच नहीं है। मेरा रिकॉर्ड है कि लड़ाई की शुरुआत मैंने कभी नहीं की है। अगर कोई यह साबित कर दें तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगी। मैंने कोई भी लड़ाई शुरू नहीं की, लेकिन खत्म जरूर की है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जब कोई आपको लड़ने की चुनौती दें तो उसे कभी मना न करें।’
जवान भी खिलाफ, किसान भी खिलाफ, तब समझो सत्ता के दिन बचे है चार : अखिलेश
इससे पहले कंगना ने अपने टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा कि बीएमसी की कार्रवाई के कारण कई लोगों ने अपनी नौकरियां खो दीं। कंगना ने एक ट्वीट में लिखा- ‘मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देतीं है, एक फिल्म रिलीज होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोजगार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं।’
 
			 
			 
					








