बर्लिन। जर्मनी ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की चल रही मतगणना के बीच बुधवार को कहा कि इस चुनाव में जीत चाहे किसी की भी हो,जर्मनी अमेरिका का प्रमुख सहयोगी बना रहेगा। जर्मनी के वाइस चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज ने चुनाव मतदान के एक दिन बाद आज यह बात कही।
श्री सोल्ज ने कहा कि अमेरिका में काेई भी राष्ट्रपति बने , हम अमेरिका के प्रमुख सहयोगी बने रहेगें। हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि लोकतंत्र का यह महापर्व आवश्यक प्रक्रियाओं के अनुपालन के साथ सम्पन्न हो।
मध्य प्रदेश : बोरवेल में गिरा पांच साल का बच्चा, बचाव कार्य में सेना भी जुटी
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना जारी है और इस बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने रिपब्लिकन उम्मीदवार श्री डाेनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ बढ़त बना ली है। राष्ट्रपति चुनाव में 67 फीसदी मतदान हुआ है। इससे पहले दिन में श्री ट्रंप ने विश्वास व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था। हम पूरे देश में वास्तव में अच्छी चीजें होते हुये देख रहे हैं। आप सभी का धन्यवाद।श्री ट्रम्प ने चुनावी नतीजों के प्रति उत्साहित होकर ट्वीट किया कि मैं आज रात बयान जारी करूंगा। बड़ी जीत होगी।