Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चीनी सैनिकों पीछे नहीं लौटते है, तो लद्दाख के फॉरवर्ड इलाकों में तैनात रहेंगे भारतीय जवान

india china border dispute

भारत चीन सीमा विवाद

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर नई दिल्ली ने बीजिंग को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ चीनी सैनिकों को पीछे भेजने और यथास्थिति बहाल करने की अपनी मांग को जोरदार तरीके से जारी रखेगा। साथ ही भारत ने इस ऊंचाई वाले क्षेत्र में लंबे समय तक टिके रहने के लिए कमर कस ली है।

पीएम मोदी 30 अगस्त को करेंगे ‘मन की बात’, कार्यक्रम का 68वां संस्करण, ऐसे भेंजे अपना सुझाव

सोमवार को चीन के साथ इस बैठक के बाद एक अधिकारी ने कहा, एलएसी का मुद्दा केवल बातचीत योग्य नहीं है। जब तक चीनी सैनिक पूरी तरह से पीछे नहीं लौटते हैं, तब तक हमारे जवान भी पूर्वी लद्दाख में फॉरवर्ड इलाकों में तैनात रहेंगे।

इस अंतर-मंत्रिस्तरीय बैठक का लक्ष्य इस सप्ताह होने वाले ‘भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र’ कूटनीतिक वार्ता से पहले भारत की भविष्य की रणनीति को तैयार करना था।

भारत और चीन के बीच सैन्य गतिरोध चौथे महीने में पहुंच चुका है। वहीं, अब भारत ने भी सैन्य स्थिति मजबूत कर लिया है। सेना ने लद्दाख में 30 हजार जवानों के लिए सर्दियों में जरूरी सामानों की पूरी व्यवस्था कर ली है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार, मृतकों का आंकड़ा 52 हजार के करीब

एक अन्य अधिकारी ने कहा, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा अनुचित मांग करने के साथ सैन्य वार्ता विफल होने के बाद से शीर्ष स्तर के राजनीतिक-राजनयिक हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी।

Exit mobile version