जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं, बैंक क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के आधार पर ही लोन की एलिजिबिलिटी का निर्धारण करता है. क्रेडिट स्कोर को सिबिल स्कोर (Cibil Score) भी कहा जाता है और यह आपके फाइनेंशियल मैनेजमेंट की मजबूती को दर्शाता है. यह स्कोर बताता है कि आपने लोन की रिपेयरमेंट को समय पर किया है या नहीं. बैंकों के लिए यह स्कोर कापी जरूरी होता है और इसमें तीन अंकों की संख्या होती है, जिसका रेंज 300 से 900 तक होता है. रिजर्व बैंक के अनुसार, बैंकों को लोन देने से पहले सिबिल कंफर्मेशन की आवश्यकता होती है. यह लोन डिफॉल्ट की संभावना को कम करता है.
समय पर भुगतान जरूरी
सिबिल स्कोर (Cibil Score) को मजबूत बनाने के लिए समय पर भुगतान करना जरूरी है. किसी भी तरह के बिल या पेमेंट को समय पर करना अनिवार्य होता है. अगर आपका पेमेंट देर से होता है या फिर आप डिफॉल्ट करते हैं, तो यह सीधा तौर पर आपके सिबिल स्कोर पर असर डालता है. डिफॉल्ट का मतलब होता है कि आप लिए गए ऋण या बिलों के लिए जिम्मेदारी से नहीं निभा रहे हैं. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय यदि आप बिल की नियमित अवधि से पहले सारी राशि का भुगतान करते हैं, तो यह आपके सिबिल स्कोर को मजबूत करता है. अगर क्रेडिट कार्ड पर बिल की नियमित अवधि से पहले भुगतान नहीं होता है, तो इससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित हो सकता है.
कार्ड को बार-बार बदलना ठीक नहीं
वित्तीय एक्सपर्ट्स यह सलाह देते हैं कि क्रेडिट कार्ड को बार-बार बदलना उचित नहीं होता है. जब तक आपको किसी दूसरे कार्ड से बेहतर ऑफर नहीं मिलता, आपको क्रेडिट कार्ड को बदलने की आवश्यकता नहीं होती. अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी नजर आती है, तो तुरंत उसे सही करवाना चाहिए. हालांकि, सिबिल स्कोर (Cibil Score) में सुधार करने के लिए सही प्रूफ की आवश्यकता होती है. अगर क्रेडिट हिस्ट्री से संबंधित किसी भी विवाद का सामना किया जाता है, तो पहले बैंक के साथ मिलकर इसे सुलझा लेना चाहिए. ऐसा नहीं करने से आपका नया सिबिल स्कोर कम रह सकता है.
सिक्यॉर्ड कार्ड का कर सकते हैं उपयोग
अगर आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) कम है, तो क्रेडिट कार्ड के बजाय सिक्यॉर्ड कार्ड का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है. यह कार्ड आपके फिक्स्ड डिपॉजिट या अन्य डिपॉजिट के बदले जारी किया जाता है. इसमें कई लाभ होते हैं. अगर आप ड्यू डेट तक रिपेमेंट नहीं कर पाते हैं, तो बैंक आपके डिपॉजिट से फंड जारी कर देता है, जिससे आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर नहीं होता है.