नई दिल्ली| बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को उनके बांद्रा स्थित आवास पर हुआ था। उनके असामयिक निधन ने देशभर के लोगों को स्तब्ध कर दिया। तब से, उनके प्रशंसक और परिवार दिवंगत एक्टर को याद करने के लिए सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं।
आलिया भट्ट की फोटो पर कंगना की टीम ने कहा- किसी ने भी सुशांत के लिए इंसाफ की मांग नहीं की
कल, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में उनके पटना के घर में आयोजित प्रेयर मीट को दिखाया गया। फोटो में फ्रेम के अंदर सुशांत सिंह राजपूत की भी फोटो थी। उन्होंने यह फोटो पिता केके सिंह द्वारा एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में दर्ज करवाई गई एफआईआर के बाद पोस्ट की।
तस्वीर को शेयर करते हुए, श्वेता ने लिखा, ‘अगर सच्चाई मायने नहीं रखती, तो कभी कुछ नहीं होगा! इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत लिखा। पोस्ट करने के तुरंत बाद, फैन्स ने कमेंट्स करते हुए रिया चक्रवर्ती के खिलाफ निशाना साधना शुरू कर दिया। इसके बाद श्वेता ने कमेंट बॉक्स में किसी के लिए भी गलत भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहा। उन्होंने कमेंट किया, ‘मेरा अनुरोध है कि किसी के लिए भी गलत भाषा का प्रयोग न करें … लेकिन सही के लिए खड़े होना कभी बंद न करें।’
क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’ नजर आएंगी बिग बॉस 14 में
इस बीच, सुशांत द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो गई। वह इस मामले में सबूत इकट्ठे करने के लिए सुशांत के घर भी जाएगी। फिलहाल, इस पूरे मामले में जांच जारी है और मुंबई पुलिस पहले ही रिया, संजना सांघी, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, अपूर्व मेहता, महेश भट्ट और अन्य के बयान दर्ज कर चुकी है।