Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कभी पटना आऊं तो जहाज हवाईअड्डे पर नहीं पानी पर लैंड करे : गडकरी

नितिन गडकरी

पटना। देश में नदी बंदरगाह का जाल बिछाने के लिए प्रयासरत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह कभी पटना आएं तो उनका जहाज हवाईअड्डे पर नहीं बल्कि पानी पर लैंड करे।

श्री गडकरी बिहार का लाइफलाइन माने जाने वाले महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करने के बाद कहा, “मेरा सपना है कि देश में सीप्लेन चले। पटना में नदी बंदरगाह बने। मेरी इच्छा है कि कभी पटना आऊं तो जहाज हवाईअड्डे पर नहीं बल्कि पानी पर लैंड करे। यह सपना अभी तक पूरा तो नहीं हुआ लेकिन जल्द ही पूरा होगा।”

महाराष्ट्र में कोरोना रिकवरी दर 60.68 फीसदी, संक्रमितों की संख्या 4.22 लाख के पार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में 40 नदी बंदरगाह और चार मल्टी मॉडल का निर्माण किया जाना है। इनमें से झारखंड के साहेबगंज और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी में बनने वाले रिवर पोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर चुके हैं।

गाजीपुर और हल्दिया में नदी बंदरगाह का काम अंतिम चरण में है। शेष रिवर पोर्ट का भी काम धीरे-धीरे अवश्य पूर्ण होगा।

Exit mobile version