गोंडा। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के लिए अब आखिरी दो चरण बचे हैं। इस बीच गोंडा के कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan) को धमकी भरा पत्र (Threat Letter) और मिर्च का पाउडर मिला। इसके बाद सांसद प्रतिनिधि सुशील सिंह ने नवाबगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि की थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि, सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नाम स्पीड पोस्ट से एक लिफाफा आया था। जो 18 फरवरी को सांसद को मिला। जिसे त्रिलोकी नाथ तिवारी के नाम से पोस्ट किया गया था।
BJP प्रत्याशी के वाहन पर हमला, तोड़फोड़ कर दी जानमाल की धमकी
लिफाफा खोलने पर उसमें एक धमकी भरा पत्र और 500 ग्राम मिर्च का पाउडर मिला। पत्र में लिखा था कि मुसलमानों के खिलाफ चुनाव में आपने बयानबाजी की, उसकी मैं निंदा करते हुए चेतावनी देता हूं कि जितना संभलना हो संभल जाओ, तुमको जान से खत्म करने का मैंने मेरी पार्टी के नेताओं ने अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर प्रबंध कर लिया है और जल्द ही इसका अंजाम तुमको दिखाई पड़ेगा।
धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि वैसे तुम काफी पहले से मुस्लिम आतंकवादियों के निशाने पर हो। बस उन्हें स्थानीय स्तर पर सहयोग देने वाले लोग नहीं थे। इसलिए अब तक तुम बचते रहे। अब तुम्हारा बचना मुमकिन नहीं है। जितनी चाहो सुरक्षा रखो। हत्या इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हो सकती है तो तुम अभी उनसे बड़े नेता नहीं हुए हो। तुम्हें और तुम्हारे परिवार को नेस्तनाबूद करना हमारे बांए हाथ का खेल है।
प्लाट खरीदने के नाम पर प्रापर्टी डीलर ने हड़पे 16.75 लाख, जान से मारने की दी धमकी
इस पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि त्रिलोकीनाथ तिवारी करनैलगंज से कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी हैं। सांसद प्रतिनिधि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।