Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर यह अवैध, तो इसके लिए क्यों नहीं है रेग्युलेशन : मीरा चोपड़ा

meera chopra

मीरा चोपड़ा

नई दिल्ली| एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीडी ऑयल को लेकर चल रहे विवाद पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस ऑयल को लेकर ऑनलाइन सर्च किया तो यह मुझे अमेजन पर उपलब्ध मिला। मीरा ने ट्वीट किया, ‘बस यूं ही पूछ रही हूं कि अगर सीबीडी ऑयल अवैध है तो इसकी खुलेआम ऑनलाइन बिक्री कैसे हो रही है। मैंने अमेजन पर भी इसे मौजूद पाया। अगर यह गैरकानूनी है तो फिर इस लेकर कोई रेग्युलेशन क्यों नहीं है?’

“कंगना पर पलट वार”, ड्रग्स एडिक्ट के इल्जाम के साथ ही NCB की जांच

CBD को मारिजुआना में पाया जाने वाला एक कम्पोनेंट माना जाता है। इस ऑयल को लेकर तब से चर्चा हो रही है जब यह बात सामने आई कि सुशांत की मैनेजर रहीं जया साहा ने रिया चक्रवर्ती को सीबीडी को चाय में मिलाकर एक्टर को देने के लिए कहा था। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जया ने श्रद्धा कपूर के लिए सीबीडी ऑयल की व्यवस्था करने की बात कबूल की है।

प्रियंका कलंतरी ने पूछा- ‘आजकल क्या खा रही हो?’, तो हिना खान ने दिया मजेदार जवाब

कुछ समय पहले रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने सीएनएन न्यूज 18 से बातचीत के दौरान सीबीडी ऑयल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘जया साहा ने सुशांत और रिया के साथ जो किया या फिर सीबीडी ऑयल भेजा, वह प्रिस्क्राइब्ड था। वह गांजे की पत्तियों का अर्क है जो नारकोटिक पर्दाथ में नहीं आता है। सीबीडी की बोतल पर आप इसे लिखा देख सकते हैं कि इसमें कोई मादक पदार्थ नहीं है।

Exit mobile version