Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर आपके whatsapp पर हो गए हैं मैसेज डिलीट, तो ऐसे पढ़े दुबारा

If messages have been deleted on your whatsapp, then read again like this

If messages have been deleted on your whatsapp, then read again like this

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स को ढेर सारे फीचर्स ऑफर करता है। इन्हीं में से एक फीचर Delete for Everyone का है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज को गायब किया जा सकता है। कई बार आपके दोस्तों या करीबी लोगों ने भी आपको भेजे गए किसी मैसेज को डिलीट किया होगा। हालांकि कई बार हम डिलीट हो चुके मैसेज को भी पढ़ना चाहते हैं। शायद उसमें कोई ऐसी बात छिपी हो जो सामने वाला हमसे छिपाना चाहता है, या कोई और वजह भी हो सकती है।
आज हम आपको व्हाट्सएप पर डिलीट किए जाने के बाद भी मैसेज को भी पढ़ने का तरीका (How to read deleted messages on WhatsApp) बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन को सेव करके रखता है। जैसे ही कोई आपको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजेगा तो उसका नोटिफिकेशन भी इसमें सेव हो जाएगा। फिर मैसेज डिलीट होने के बाद भी उसे इस ऐप के जरिए पढ़ा जा सकेगा।

लीक हुए Samsung Galaxy S21 FE के रेंडर्स, देखिये हैंडसेट के फ्रंट और रियर डिजाइन

ऐसे पढ़ें डिलीट हो चुके व्हाट्सएप मैसेज

Exit mobile version