Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर पूजा करते हुए समय आपकी आंखों में भी आते है आंसू, तो ये खबर आपके लिए

tear while worship

tear while worship

कई बार पूजा करते समय हमारे साथ कुछ अजीब सी हरकते होती हैं जैसे यदि ध्यान पाठ या पुजा करते समय आपके आंखो से आँसू निकल आए तो इसका एक अलग रहस्य होता हैं। ऐसे में आपको यह जानना अतिआवश्यक हैं कि पुजा पाठ करते समय आपके आंखो से आँसू निकल आए तो आपको ईश्वर की दिव्यशक्ति कोई संकेत दे रही होती हैं।

 

क्यों आते है आँखों से आसूं:

जब ध्यान या पाठ पूजा करते समय आपके आंखो से आँसू आ जाए तो इसका मतलब होता हैं कि ईश्वर आपको कोई संकेत दे रहे हैं। अर्थात आप जिस भगवान का ध्यान या पूजा पाठ कर रहे हैं उनसे आपका कनेक्शन हो गया हैं और आपकी पूजा भी सफल हो गयी हैं।

जिस प्रकार भूख लगने पर खाने का दिल करता हैं ठीक उसी प्रकार जब पूजा करते हैं तो आप अपने ईश्वर से जुड़ जाते हैं। ऐसे में वैसे तो भारत में बहुत सारे मंदिर और बहुत सारे देवी-देवता हैं, ऐसे में किसी व्यक्ति को कैसे पता चले की उसे किस भगवान या किस पूजा स्थल पर जान चाहिए।

आप जिस भी तीर्थस्थान और जिस भी भगवान की पूजा करने पर आंखो में आँसू आ जाए तो वही भगवान और तीर्थस्थान आपके लिए उपयुक्त हैं। भगवान आपके पूजा से प्रसन्न हुये और अब आपकी सारी मनोकामना पूरी हो सकती है।

Exit mobile version