लखनऊ| उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर, फायरमैन व कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आगामी 19 व 20 दिसंबर को दो पालियों में होने वाली आफलाइन लिखित परीक्षा के संबंध में हेल्प डेस्क नंबर जारी किया है। यह नंबर (09513765358) बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।
जेईई-मेन में टॉपर की जगह परीक्षा देने का आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार
यह जानकारी आईजी एवं बोर्ड के अपर सचिव (भर्ती) विजय भूषण ने दी। उन्होंने बताया कि यह हेल्प डेस्क नंबर सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट (http://uppbpb.gov.in) पर क्रियाशील रहेगा। अपर सचिव ने बताया कि फायरमैन, जेल वार्डर व घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को अपना वरीयता क्रम देने को कहा गया है।
यह वरीयता क्रम 10 दिसंबर तक देना होगा। वरीयता क्रम देने के लिए भी बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए लिंक पर जाना होगा। इस लिंक पर जाकर अभ्यर्थी अपना वरीयता क्रम अंकित कर सकेंगे। यदि कोई अभ्यर्थी अपना वरीयता क्रम नहीं देता है तो बोर्ड द्वारा वरीयता क्रम इस प्रकार मान लिया जाएगा-फायरमैन, जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस।