Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्रियों की मांग बढ़ी, तो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जायेगी : रेलवे बोर्ड अध्यक्ष

Railway Board President

Railway Board President

 

नई दिल्ली । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने गुरुवार को कहा कि त्योहारी मौसम की मांग पूरी करने के लिए 416 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है तथा जरूरत पड़ने पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जायेगी।

श्री यादव ने बताया कि वर्तमान समय में 682 विशेष ट्रेनें चल रही हैं। जिन मार्गों पर माँग ज्यादा आ रही थी और बड़ी संख्या में यात्रियों के टिकट कंफर्म नहीं हो पाते थे वहाँ 20 जोड़ी विशेष क्लोन ट्रेनें भी शुरू की गई हैं। नवरात्रि और दीपावली की माँग पूरी करने के लिए 416 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। यदि जरूरत महसूस हुई तो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जायेगी।

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर बेंगलुरु पुलिस का छापा

उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेनों में औसतन 96 प्रतिशत सीटें भरी जा रही हैं। वहीं क्लोन ट्रेनों में भी 82 प्रतिशत सीटें भरी जा रही हैं।

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मार्च में यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। नियमित ट्रेनों का परिचालन अब भी बंद है। उनकी जगह सीमित संख्या में विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

Exit mobile version